उपमंडल पांवटा साहिब के तारूवाला के शिवा कॉलोनी में 33 वर्षीय व्यक्ति ने बैंटीलेटर वाली खिड़की के हैंडल में दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब के तारूवाला के शिवा कॉलोनी में किराए पर रहने वाले 33 वर्षीय नवीन पुत्र सुरेंद्र निवासी मकान न0 224, मधु होटल गोबिन्दपुरी रोड़ प्रोफेसर कलोनी जिला यमुनानगर हरियाणा ने बैंटीलेटर वाली खिड़की के हैंडल में दुपट्टे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कल देर शाम शराब पीकर बहस करने के बाद वह कमरे में चला गया और अंदर से कमरा बंद कर दिया। काफी देर बाद नवीन मृतक को आवाज लगाई गई मगर उसने कोई आवाज नहीं सुनी जिसके बाद अमित कुमार ने दो-तीन बार जोर से धक्का देकर चटकानी को तोड़ दिया तो देखा कि नवीन कमरे की बैंटीलेटर वाली खिड़की के हेन्डल से दुपट्टा/चुन्नी गले मे बांधकर लटका हुआ था। चुन्नी को चाकु से काटकर निचे उतारा व कमरे से बाहर लाकर अपने पड़ौसी किरायेदार की सहायता से उपचार के लिए को बताया तथा पड़ौसी की गाड़ी मे ब्राये ईलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लेकर आ गये। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह मामले की पुष्टि करते हुए बताया की मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।