ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की होम पंचायत पुरूवाला के लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार कुछ वर्ष पहले पंचायत के आसपास 3 टेंक बनाए गए थे परंतु यह भी कार्य नहीं कर रहे जिसके कारण गर्मियों में पंचायत के लगभग 100 परिवारों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है तथा काफी दूर स्थित लोगों के प्राइवेट बोरवेल से पानी भरकर लाना पड़ रहा है
पंचायत प्रधान सुषमा देवी तथा उप प्रधान इरफान मलिक ने बताया कि ऊर्जा मंत्री को इस विषय में एक पत्र लिखा गया है जहां एक और आईपीएच विभाग शहर में व ग्रामीण इलाकों में सभी को उचित मात्रा में जल उपलब्ध कराने के फर्जी दावे कर रहा है वही ऊर्जा मंत्री के गृह पंचायत में लोग पानी की किल्लत को लेकर विभाग को कोस रहे हैं चुनाव से पहले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के दावे करते आए थे परंतु अपनी पंचायत की बदहाली शायद उनको नहीं दिख रही है
पंचायत प्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से प्रश्न पूछे हैं पुरुवाला पंचायत में आखिर क्यू पिछले 10 सालों से बनी पीने के पानी की 2 से 3 टंकीयो में आज तक नहीं पहुंच पाया पानी ।जिससे पुरुवाला अमरगढ़ व पुरुवाला संतोषगढ़,में पानी की भारी के किल्लत से जूझ रही पंचायत की परेशानी की जिम्मेदार कौन है
हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से अनुरोध है कि वह इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने में हमारी मदद करें ।जिससे पंचायत में बनी पानी की टंकियों का फायदा पुरुवाला पंचायत वासियों को जल्द से जल्द मिले