पांवटा साहिब में मानसून से पहले ही बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया यह हाल है वार्ड नंबर 8 सिनेमा गली और मुख्य बाजार में रहने वाले घरों के अंदर पानी चला गया है
पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 8 और 7 में देर रात हुई बारिश के चलते एक फिट गंदा पानी घरों में घुस गया जिसके कारण ना केवल परेशानी लोगों को उठानी पड़ी बल्कि सामान भी खराब हो गया ।
जी हां हम बात कर रहे हैं पांवटा नगर परिषद वार्ड नंबर 8 मोगी नंद के सामने वाली गली जिसमें देर रात हुई बारिश के चलते एक फीट से अधिक पानी खड़ा हो गया और यह पानी लोगों के घरों में घुस गया इस बारे में नीरज और विशाल ने बताया देर रात हुई बारिश के चलते घरों में एक फिर से अधिक पानी घुस गया जिसके काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है इसके अलावा घर में बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को रात बैठकर गुजारनी पड़ी है
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पांवटा साहिब का विकास केवल कागजों ठेकेदारों और पार्षदों तक सीमित रहा है जमीनी स्तर पर किसी तरह का कोई विकास या समस्याओं का हल देखने को नहीं मिला है उन्होंने कहा कि अभी मॉनसून भी नहीं आया है और हालात इतने खराब है इस बार बारिशों में ना जाने किन हालातों से दर्जनों परिवारों को रूबरू होना पड़ेगा।
बता दें कि नगर परिषद दावा करती है कि पांवटा साहिब का विकास करोड़ों रुपए खर्च कर किया जा रहा है लेकिन जब हकीकत जमीनी स्तर पर जाते हैं तो यह सारे वादे खोखले साबित होते हैं वहीं इस बार लोगों को विशेष तौर पर वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 7 से विशेष तौर पर उम्मीदें हैं इसके अलावा वार्ड नंबर 3 की आदर्श कॉलोनी बद्रीपुर के वार्ड नंबर 1 में जलभराव समस्या को लेकर भी लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द कोई समाधान निकाला जाएगा।
वही मानसून से पहले एसडीएम कार्यालय में जलभराव समस्या को लेकर एसडीएम विवेक महाजन ने बैठक भी की है अब देखना यह होगा कि मानसून से पहले बिगड़े हालातों को कैसे सुधारा जाएगा। वही नगर पालिका ब्लाइंड बोर केे जरिए इसका हल निकालने की कोशिश कर रही है परंतु डिवाइडर में भ्रष्टाचार के आरोप झेल चुकी तथा बाद में मामले में लीपापोती कर चुकी नगरपालिका ब्लाइंड बोर में भी एक ऐसे ठेकेदार को यह कार्य देने जा रही है जिस पर भी लोगों की शक की सुई घूम रही है कि इसमें कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार का खेल ना हो जाए बताया जा रहा है इस सारे खेल में एक प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल है जो लोगों के पैसे ठगने के लिए बदनाम है