आज विधायक राजीव बिंदल द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के माजरा गांव में बाढ़ के कारण पानी और कीचड़ घुसने से हुए नुकसान का आज प्रातः अधिकारियों की एक टीम के साथ मौके पर उपस्थित होकर जायजा लिया।
सुखी का खाला में आई बाढ़ के कारण माजरा क्षेत्र में लोगों के दुकानों, घरों और पशुशालाओ में कीचड़ और पानी घुस गया जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है।
उन्होंने प्रभावितों को राहत मैन्युअल के हिसाब से राहत देने के लिए अधिकारियों से कहा है। माजरा खाले के पानी के रिसाव वाले स्थलों पर वाॅल लगाकर इसे बंद करने के लिए कहा है ताकि भविष्य में पुनः जल रिसाव से बचा जा सके।
इस मौके पर एसडीएम पांवटा विवेक महाजन, नायब तहसील दार माजरा अशोक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण के.एल. चौधरी, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा भाजपा पदाधिकरी भी उपस्थित रहे।