उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मानपुर देवड़ा और रामपुर घाट में अवैध खनन करते हुए 5 वाहनों को माइनिंग विभाग ने मौके पर दबोचा है तथा दो वाहनों से मौके पर ₹15 हजार का जुर्माना वसूला है वही तीन वाहनों के चालान न्यायालय में भेजे है।
माइनिंग विभाग पांवटा के इंस्पेक्टर मंगतराम शर्मा ने बताया कि अवैध खनन की गुप्त सूचना मिली रही थी जिस पर विभाग की टीम ने मानपुर देवड़ा और रामपुर घाट में छापेमारी की और अवैध खनन कर रहे पांच वाहनों को पकड़ा है जिनमे से दो वाहनों ओर तीन ट्रैक्टर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है । उन्होंने बताया कि क्रेशर पर अवैध खनन कर रहे दो वाहनों को मौके पर दबोचा तथा 15 हजार का जुर्माना वसूला गया अन्य तीन वाहनों का चालान न्ययालय में भेजा गया है उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वालो पर विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी ।
उधर, जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि पांवटा क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर माइनिंग विभाग की टीम लगातार कार्यवाही जारी है। जिस पर विभाग की टीम ने महीने भर में लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने पांवटा विभाग टीम को अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । उन्होंने बताया कि आने वाले समय में नदी वाले क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी । ताकि अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके ।