गिरिपार क्षेत्र के टिम्बी में बारात से जा रही एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से 9 लोगों किया दर्दनाक मौत हो गई है। कई लोगो की घायल हुए है। पुलिस व स्थानीय लोग शव व घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाल रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चड़यऊ से एक बारात भकरास के भटोड़ी गांव गई हुई थी।बारात के करीब 20 लोक एक पिकअप में सवार होकर टिम्बी की तरफ आ रहे थे की बसोग के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पिकअप के गहरी खाई में गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच कर शव व घायलों को गहरी खाई से बाहर निकालने में जुट गये है। बताया जा रहा है की अभी तक ग्रामीण व पुलिस टीम करीब 9 लोगों के शव बाहर निकाल चुके है। इसमें कई लोगों के घायल हुई। जबकी मृतकों का आंकडा भी बड़ सकता है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने मामलें की पुष्टि की है।