आज ग्राम पंचायत पीपलीवाला के उपप्रधान जाहिद हुसैन ने स्थानीय वार्ड मेंबरो व किरतपुर गांव के लोगों के साथ एसडीएम व डीएसपी पांवटा साहिब को एक लिखित शिकायत सौंपी है यह शिकायत मौजूदा प्रधान व स्थानीय दबंग लोगों के खिलाफ सौंपी गई है
शिकायत में बताया गया है कि स्थानीय पंचायत प्रधान सोफी कुछ दबंग लोगों ने पुलिस व पटवारी कानूनगो को मौके पर बुलाया तथा बिना निशानदेही के ही लोगों की जमीन के बीच में से जेसीपी लगाकर रास्ता खो दिया तथा स्थानीय लोगों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है यही नहीं मौके पर सरकारी पुलिया व पानी के पाइप को उखाड़कर भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है आरोपियों ने लोगों की जमीनों को नुकसान पहुंचाया गया है गया है जिनमें विकास शर्मा ने भी सीएम हेल्पलाइन पर प्रधान सूफी व अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें sho माजरा जांच कर रहे हैं
वही एक महिला महिंद्र कौर ने भी एसडीएम पावटा को एक लिखित शिकायत दिया जिसमें कहा गया है कि स्थानीय प्रधान सोफी ने अन्य दबंग लोगों के साथ मिलकर उसकी फसल को नुकसान पहुंचाया है तथा वह गांव में इकलौती हिंदू महिला है तथा प्रधान उन पर विधवा होने के कारण दबाव डालकर जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा है वही उपप्रधान जाहिद हुसैन ने भी कुछ सबूत अधिकारियों को दिए हैं तथा आरोपी प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है वहीं एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा तथा जमीन की निशानदेही करवाई जाएगी