गत दिवस शाकिर पुत्र हिम्मत निवासी गांव उड़गी डा0 गुलपाड़ा थाना सिकरी त0 नगर जिला भरतपुर राजस्थान हाल चालक गाड़ी ट्रक नं0 HR55W-8525 ने पुलिस थाना काला आम्ब में शिकायत दर्ज कारवाई कि दिनांक 30.06.2021 को यह दिल्ली से ट्रक उपरोक्त में स्क्रैप लोढ़ करके जयभारत रोलिंग मिल्स कम्पनी कालाआम्ब में लाया था तथा समय करीब 04.00 बजे शाम कम्पनी के अन्दर गाड़ी खाली करने के बाद कण्डा करवाकर गाड़ी कण्डे के सामने सड़क कच्ची पर खड़ी कर रखी थी तो इसने देखा कि एक ट्रक इसके ट्रक के साथ ही थोड़ा पीछे की तरफ रुका तथा ट्रक चालक ढलान में गाड़ी खड़ी करके नीचे किसी से बात करने के लिए गाड़ी से उतरा तो उसका ट्रक अचानक आगे की तरफ चल पड़ा ।
जैसे ही उस ट्रक का चालक एकदम से गाड़ी रोकने के लिए दौड़ा तथा अपने ट्रक की खिड़की पकड़कर उपर चढ़ने लगा तो इतने में गाड़ी लुढ़क कर इसके ट्रक टकरा गया जिस कारण दोनों ट्रकों के बीच में आने के कारण दूसरे ट्रक चालक (टहल सिंह निवासी गांव सरावां हरियाणा) को हाथ, पेट आदि में चोटें आई हैं । हादसे में घायल टहल सिंह PGI ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई है । जिसपर पुलिस थाना काला आम्ब मे मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में जांच जारी है ।