पांवटा साहिब के जगतपुर जोहडों में 11 करोड़ की लागत से बनने वाले सब स्टेशन की नींव में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको लेकर अधिशासी अभियंता द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के जगतपुर जोहडों में विद्युत विभाग सब स्टेशन बनाने जा रहा है जिसमें ए क्लास ठेकेदार द्वारा खाले की मिट्टी मिला गटका निकालकर लगाया जा रहा है जबकि टेंडर के मुताबिक क्रशर की बजरी और रेत लगाने के निर्देश साफ-साफ दिए गए हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम का ग्रह क्षेत्र है जहां पर इस तरहां का भ्रष्टाचार पनप रहा है ।
आपको बता दें कि जगतपुर जोहड़ो खाले से मिट्टी मिला गटका निकालकर ठेकेदार द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है यह सब स्टेशन 11 करोड़ की लागत से बन रहा है दरअसल टेंडर के अनुसार क्रेशर की बजरी और रेत लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिसकी काफी महंगी खरीद पड़ती है इस भ्रष्टाचार में करोड़ों रुपए मुनाफे के चक्कर में ठेकेदार द्वारा जगतपुर जोहड़ो खाले से मिट्टी वाली बजरी निकालकर नीव और सब स्टेशन के कॉलम्स में डाली जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अजय चौधरी ने जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि अगले 3 दिनों में इस पूरे मामले की जांच तय कर ठेकेदार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब है कि सब स्टेशन बनाने का ठेका ऐसे ठेकेदार को दिया गया जिसने सिरमौर की जनता को पहले ही महंगे मीटर लगाकर लूटा है तथा यह मुद्दा विधानसभा में उठा था इस ठेकेदार को मंत्री ने ही भाजपा से खुडडे लाइन लगा दिया है तथा अधिकारियों को कमीशन बांटने के लिए मशहूर यह ठेकेदार भाजपा तथा कांग्रेस राज में भी सरकार बिजली बोर्ड और जनता को चुना लगा रहा है पहले प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाला यह ठेकेदार नए सब स्टेशन की नींव में ही हल्का क्वालिटी का सामान लगा कर जनता को आने वाले समय में परेशान होने के लिए मजबूर करेगा