पांवटा साहिब में बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक डेढ़ वर्षीय बच्चा अपने घर के बाथरूम में रखे पानी के ड्रम में गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।
बताया जा रहा है कि पुरूवाला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पट्टी नत्था सिंह गांव में एक परिवार अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ रहता था सुबह के वक्त डेढ़ वर्षीय मासूम बाथरूम में रखे पानी के ड्रम में गिर गया और वह तड़प तड़प कर दम तोड़ गया।
सुबह गरीब 8:00 बजे इस बच्चे को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । बता दें कि यह मासूम अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था और काफी समय बाद मां-बाप को यह इकलौता चिराग पैदा हुआ था मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है