सिरमौर में 13 वन रक्षकों के भरे जाएंगे पद, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त

हिमाचल सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत जिला सिरमौर में वन रक्षकों के अनुबंध आधार पर 13 पदों की भर्ती की जाएगी। जिला सिरमौर के इच्छुक उम्मीदवार www.hpforest.nic.in   में ऑनलाइन आवेदन कर सकेगे। ऑनलाइन आवेदन अतिंम तिथि 19 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है।  यह जानकारी अरण्यपाल वन विभाग सिरमौर सरिता द्विवेदी ने दी।

उन्होने बताया कि 13 पदों में से 01 पद सामान्य श्रेणी के लिए जबकि 6 पद भूतपूर्वक सैनिक, 3 पद आईआरडीपी, 01 पद हिमाचल गृह रक्षक, 01 पद स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए, 01 प्रतिष्ठित खिलाड़ी के लिए आरक्षित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि वन रक्षकों के पदो ंके लिए उम्मीदवार की न्युनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा जाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट होगी। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थी की लम्बाई 165 सेंटीमीटर व महिला अभ्यार्थी की लम्बाई 150 सेंटीमीटर से अधिक होनी चाहिए।

You may also likePosts

अनसूचित जनजाति के आवेदकों को लम्बाई में 5 सेंटीमीटर व छाती  के माप में 4 सेंटीमीटर की छूट होगी। इसके अतिरिक्त आवेदन करते समय आवेदक का नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड व विश्वविद्यालय से 12वीें पास होना चाहिए और पिछड़ी जाति आईआरडीपी  व ईडब्लूयूसी प्रमाण पत्र आवेदन तिथि को वैध होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि वन रक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में तीन परीक्षण होंगे जिसके प्रथम चरण मंे शारीरिक दक्षता परीक्षण में 100 व 800 मीटर की दौड़, उंची कूद व लम्बी कूद का प्ररीक्षण लिया जाएगा। शारीरिक दक्षता मंे उर्तीण अभ्यार्थी को लिखित परीक्षा का अवसर दिया जाएगा और लिखित परीक्षा के परीणामों पर आधारित योग्यता सूची के अनुसार उम्मीदवारों को अंतिम मूल्याकंन के लिए बुलाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि शारीरिक दक्षता के लिए कोई अंक नहीं होगा जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण मंे उतीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के 85 व मूल्यकान मापदंड मंे 15 अकों में से प्राप्त अकों के आधार पर भर्ती की जाएगी।  अधिक जानकारी के लिए अरण्यपाल नाहन वन वृत के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222489, 01702-224824 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!