आज विधुत विभाग द्वारा लगाया गया कट ने लोगों को खून के आंसू निकालने पर मजबूर कर दिया । जानकर मानते हैं कि गर्मी को देखते हुए यह कट टाला जा सकता था और शहर को तपती गर्मी से कुछ राहत मिल सकती थी । वहीं रात्रि 8:00 बजे तक बिजली का कट लगा हुआ है तथा लाइट आई नहीं थी लोगों का कहना है कि ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर यह बिजली का कट लगाया गया था ताकि भाजपा समर्थक ठेकेदार अपना काम निपटा सकें
पांवटा साहिब का तापमान 43 डिग्री के पार था । ऐसे में विधुत विभाग द्वारा लगाये गये कट तकरीबन 70 हजार लोगों को इफैक्टिड़ कर गया। इसमें बच्चों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही । दूर दूर से आने वाले ग्रामीणों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ीं ।
जानकारी के अनुसार गोंदपुर 132 Kv सब डिविजन स्टेशन पर कार्य किया जाना था । जिससे पांवटा साहिब को बिजली आपूर्ति बाधित होनी थी । शहरी क्षेत्र में कुछ जगहों पर शाम 8 बजे तक भी लाइट नहीं थी । इसके कारण शहरी क्षेत्र के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधुत आपूर्ति बाधित रही ।