देर शाम पुलिस की टीम ने 245 नशीले कैप्सूलो जिनपर पी वाई एन स्पास प्लस मार्का था तथा इसमें ट्रामाडोल साल्ट था बरामद किए हैं मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के घर के कमरे में टीवी के पीछे एक जगह पर यह नशीले कैप्सूल छुपाकर रखे गए थे
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी मंगू राम उम्र 43 वर्ष पुत्र रामस्वरूप निवासी दुर्गा कॉलोनी वार्ड नंबर 4 तारूवाला एसबीआई बैंक के नजदीक को नशीले कैप्सूल ओ सहित गिरफ्तार किया गया है आरोपी के खिलाफ पावटा साहिब पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है