हिमाचल- हरियाणा सीमा पर बहराल बैरियर के पास पुलिस टीम ने नाके के दौरान उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्कर को भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर को गुप्त सूचना मिली की हरियाणा की तरफ से यूपी के दो युवक नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ पांवटा साहिब की तरफ आ रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी बीर बहादुर थाना प्रभारी अशोक चौहान सहित पुलिस टीम के साथ तुरंत पांवटा साहिब-यमुनानगर नेशनल हाईवे पर बहराल के पास पुलिस टीम के साथ नाका लगाया तभी हरियाणा की तरफ से दो युवक आए और पुलिस ने रोक कर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान शराफत अली पुत्र लियाकत अली व सलमान पुत्र सलीम निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के पास से कुल 3118 जिसमें से 1701 गोलियां तथा 1408 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
जिसके बाद डीएसपी बीर बहादुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान ने दोनों ने नशा तस्कर को हिरासत में लेकर। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने पिछले काफी समय से डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर की अगुवाई में नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है तथा दिन प्रतिदिन नशा माफियाओं की धरपकड़ की जा रही है। जिसके बाद से नशा माफियाओं में खलबली मची हुई है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि यूपी के दो नशा तस्करों को नशीली दवाओं की खेपके साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।