दिनाक 10-4-2021 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर बेहडेवाला में मैरिको फैक्ट्री के नजदीक एक ट्रक नम्बर HR58A-8028 से धागे कि रीलों के बीच प्लास्टिक कट्टे के अन्दर छुपाकर रखी कुल 844.200 किलो भुक्की (चूरा पोस्त) बरामद करने में सफलता प्राप्त थी । जिसपर आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में अभियोग संख्या 40/2021, दिनांक 11-04-2021, U/S 15, 29 ND&PS Act के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया था ।
मामले में संलिप्त आरोपियों रविन्दर कुमार पुत्र श्री सुरेन्दर कुमार निवासी गावं वार्ड न0 17 गुलाब नगर कैम्प जगाधरी यमुनानगर हरियाणा व रवि कुमार पुत्र श्री लछ्मण दास निवासी वीना नगर मकान न0 180 यमुनानगर हरियाणा को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था ।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इस भुक्की (चूरा पोस्त) को मंगलवाडा उदयपुर राजस्थान से लेकर आए थे पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह खेप चामुंडा होटल मंगलवाडा उदयपुर राजस्थान से हेमराज नाम के व्यक्ति से भेजी थी तथा चामुंडा होटल मंगलवाडा उदयपुर राजस्थान से हेमराज नाम का व्यक्ति बड़ा नशा तस्कर है तथा आरोपी ने अपने होटल से गाड़ी को ले जाकर कुछ दुरी पर खेतो के करीब से 844 किलो भुक्की गाड़ी में भरवाई थी | बताया जा रहा है कि नशे के खेप बेचने व खरीदने वाले मुख्य आरोपी पहले भे कई खेप प्रदेश में पंहुचा चुके है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह सारी नशे की खेप नाहन के शंभू वाला निवासी ऋषि पाल जोकि एक बड़े नशा तस्कर है की थी तथा आरोपी पहले भी भुक्की तस्करी के कई मामलों में जेल जा चुका है वहीं पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके कई ठिकानों व घर पर भी दबिश दी परंतु शातिर नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त मैं ना आ सका था आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है | मामले की पुष्टि करते हुए बीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आगामी कानूनी कार्रवाई की जा रही है