सोनिया वर्मा पत्नी अभिषेक वर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी पावटा साहिब की ने गत दिवस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है की नितेश अग्रवाल निवासी स्तौन उनके घर आया तथा जबरदस्ती हमारे घर में घुस गया यही नहीं मेरी वह घर की वीडियो बनाने लग गया तथा कहने लगा कि आपने कुत्ते रखे हुए हैं व बेचने का व्यापार करते हैं |
यही नहीं नितेश अग्रवाल मेरे से पचास हजार की मांग करने लग गया व महिला ने उसको पांच हजार रुपये दे दिये ये बात डर के मारे महिला ने ये बात अपने पति को नहीं बताई अब दोबारा नितेश अग्रवाल उससे से पचास हजार की मांग कर रहा है गत दिवस भी आरोपी महिला से अश्लील बाते कर उससे गाली गलौज कर जान से मारने की धमकियां देने लग गया यही नहीं आरोपी पुलिस स्टेशन में झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रहा है महिला ने पुलिस अधिकारियो से निवेदन किया है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए |