सतोंन मे ट्रांसफार्मर गिरने के मामले मे ठेकेदार रामचंद्र शर्मा पर विभाग का एक्शन

सतोंन मे ट्रांसफार्मर गिरने के मामले मे ठेकेदार रामचंद्र शर्मा पर विभाग ने एक्शन लिया है ठेकेदार पर आरोप लगे थे कि उसने मात्र 2 फुट पर ही ट्रांसफार्मर का खंबा काट दिया था जिस कारण पोल ट्रांसफार्मर समेत रास्ते पर गिर गया था जिसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को तुरंत अपने खर्चे पर सारा कार्य करने के निर्देश दिए व ठेकेदार से जवाब भी मांगा गया है विभाग ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी भी कर चुका है ताकि आगे से विभाग की ऐसी किरकिरी ना हो ठेकेदार रामचंद्र शर्मा निवासी सतोंन ने इस कार्य को कुछ समय पहले ही किया था परंतु एक बारिश में ही ठेकेदार के कार्य की पोल खुल गई थी वही विभाग का चाबुक चलने के बाद वेब मीडिया में खबरें लगने के बाद ठेकेदार हरकत में आ गया है

2 दिन पहले विधुत बोर्ड का ट्रांसफार्मर गिरने से सतोंन, कांटी, मशवा लिंक मार्ग बन्द हुआ था क्षेत्रीय लोगो को भारी परेशानियों से गुजरना पडा था । बिजली बोर्ड व सम्बंधित ठेकेदार के मौका पर न पहुचने के कारण ग्रामीण खुद राहत कार्य में जुट गए थे , लापरवाह कार्यप्रणाली व बिजली बोर्ड की मिलीभगत बोर्ड पर सवालिया निशान खड़े किये थे ।

You may also likePosts

सूत्रों की माने तो कांटी-मशवा मार्ग पर ढाब-पिपली में बिजली बोर्ड के ठेकेदार बोर्ड की बिजली लाईन व ट्रांसफर लगाने का कर रहे है, अभी टॉन्सफार्मर तैयार हुआ ही था कि उससे पहले ही सम्बन्धित ठेकेदार की करनी व कथनी सामने आ गई है गनीमत रही कि हादसे से कोई जानी नुकसान नही हुआ है आवजाही के लिए लिंक मार्ग बंद है। क्षेत्रीय लोगो में सुरेंद्र कंवर, सुमेर कंवर, धनवीर कंवर, अरविंद, कंवर, प्रदीप कंवर, रघुवीर कंवर ने बताया कि बिजली बोर्ड ठेकेदार ने ट्रांसफर पोल को दिखावे के लिए खड़ा किया था, पोल के मफ सही नही भरे गए है, ट्रांसफर की अर्थिंग लाइनों में घटिया व बहुत कम मात्रा में मेटीरियल डाला गया है स्टे वायर को केवल दिखाने के लिए दबाया गया था, नेटबोल्ट भी सही से नही कसे गए थे और ट्रांसफार्मर गिर गया है। इतना ही नही बल्कि पूरी बिजली लाइन भर्ष्टाचार की नींव पर बनी है, किसी भी पोल पर सही कार्य नही हुआ है जिसमे बिजली बोर्ड की संलिप्तता साफ नजर आ रही है, अधिकारियों की मिलीभगत से नकारा नही जा सकता है। बिजली बोर्ड के ठेकेदार व कर्मचारी कार्यालय से कार्य को सही करवाने के आदेश देते नजर आते है मौका पर पहुचने से बचते नजर आ रहे है। क्षेत्रीय लोग में बोर्ड व सम्बन्धित ठेकेदार के प्रति रोष व्याप्त है।

बिजली बोर्ड के एक्स ई एन अजय चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताते है कि कांटी मशवा मार्ग पर ढाब-पिपली में नया ट्रांसफार्मर गिराने की सूचना उन्हें मिली थी , ट्रांसफार्मर में ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य किया गया है, इसके लिए पहले ही उच्चाधिकारियों को लिखा गया है, लाइन पर घटिया किस्म का कार्य हुआ है इसलिए सम्बंधित ठेकेदार को तलब किया जाएगा साथ ही ठेकेदार पर उचित कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा जा रहा है । ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!