नगर पालिका में रिश्वतखोरी की वीडियो वायरल मामले में पैसे देते हुए वीडियो बनाने वाले सफाई ठेकेदार प्रेम निवासी सहारनपुर को आज विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है नाहन में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आरोपी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
2 वर्ष पूर्व कांग्रेसी पार्षदों ने आला अधिकारियों को एक लिखित शिकायत पर सौंपा जिसमें मांग की गई थी कि नगर पालिका के सफाई ठेकेदार से रिश्वतखोरी के आरोपी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा व अध्यक्षा कृष्णा धीमान के पति शशि धीमान के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया जाए पार्षद धनवीर कपूर , हरविंदर कौर , भावना चानना इंदरप्रीत कौर ने एक लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा था कि पूर्व उपाध्यक्ष नवीन शर्मा व शशि धीमान पैसे मांग रहे हैं तथा पैसे ले रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार तथा फिरौती का मामला नजर आता है तथा पुलिस इसमें तुरंत कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें तथा उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए | इसके बाद विजिलेंस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी थी
गौरतलब है कि 2 वर्ष पूर्व रिश्वतखोरी के मामले की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें उपाध्यक्ष नवीन शर्मा तथा शशि धीमान पैसे लेते तथा पैसे मांगते वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहे थे जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था वही कानूनी जानकारों के अनुसार रिश्वत लेने के साथ-साथ रिश्वत देना भी कानूनी अपराध है जिसके आरोप में प्रेम को गिरफ्तार किया गया है