पांवटा साहिब : मनमीत सिंह-इंद्रदीप भाटिया ने संभाला रोटरी अध्यक्ष-सचिव का कार्यभार रोटरी क्लब पांवटा के अधिष्ठापन कार्यक्रम में नई टीम को विधिवत जिम्मेवारी

रोटरी क्लब पांवटा साहिब के वर्ष 2021-22 के लिए नए अध्यक्ष मनमीत सिंह मल्होत्रा बने है। रविवार देर शाम को एवीएन रिजार्ट बातामंडी मे आयोजित रोटरी क्लब पांवटा के अधिष्ठापन कार्यक्रम मे अगले एक वर्ष के लिए उन्हे अध्यक्ष बनाया गया है।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अरविंद्र सिंह मारवाह ने उन्हे कार्यभार सौंपा। इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी ने शिरकत की। इस मौके पर क्लब के निवर्तमान पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को क्लब का कार्यभार सौंपा। नई टीम में मनमीत सिंह मल्होत्रा ने अध्यक्ष व इंद्रदीप सिंह भाटिया ने विधिवत सचिव का कार्यभार संभाला। गोर हो कि जुलाई के महीने में पूरे संसार में रोटरी क्लब्स अपनी नई टीम को एक समारोह के माध्यम से जिम्मैवारी सौंपते है। वर्तमान प्रधान आने वाला प्रधान को अपना कॉलर व पिन पहनाता है और क्लब का चार्टर नए प्रधान को सौंपता है। इसी के साथ रोटरी के सारे दायित्व नए प्रधान को अपनी नई टीम के साथ आने वाले पूरे साल में निभाने होते है।

You may also likePosts

इस दौरान वर्तमान प्रेजिडेंट मनमीत सिंह मल्होत्रा ने कहा कि अगले एक साल के लिए उन्होंने जो टारगेट तय किये हैं उनमे मुख्य तौर पर लीडरशिप डवलपमेंट के साथ साथ प्लांटेशन, ब्लड डोनेशन केंप, नेत्र दान को प्रेरित करना, पेलिएटिव केयर, न्यू बोर्न बैबी के लिए, स्कूल रेनोवेशन, गर्ल्स पावर प्रोजेक्ट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलिड वेस्ट से कंपोस्ट खाद बनायेंगे, प्लास्टिक बोटल क्रस्टिंग, pet dogs health check up, say no to horn, Rotary brand image build up आदि अनेकों प्रोजेक्ट किये जायेंगे। इसके अलावा भी सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे। पूर्व प्रेजिडेंट अरविंद्र सिंह मारवाह ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने एक साल मे जो टारगेट रखा था वह रोटेरियन साथियों के सहयोग से उससे ज्यादा अचीव किया है जिसकी उन्हे खुशी है। यही कारण है कि उन्हें कईं अवार्ड मिले। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि रोटरी क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुका है। इसके लिए सभी रोटेरियन बधाई के पात्र है। उन्होने पांवटा रोटरी क्लब के सामाजिक कार्यों की भी प्रशंसा की। विशेषकर कोरोना काल मे रोटरी ने सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि वह पांवटा साहिब को इसी कार्यकाल मे विकास के मामले मे 25 साल आगे ले जाएं।

पांवटा साहिब के विकास के करोडों रूपये के विकास के प्रोजेक्ट पाईपलाईन मे हैं। अगले एक साल मे वह धरातल पर नजर आयेंगे। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री संदीप जैन, एसिस्टेंट गर्वनर हिमांशु भाटिया, एसडीएम विवेक महाजन, डीएसपी बीर बहादुर सिंह, रोटरी के पूर्व प्रेजिडेंट व इंस्टालेशन चेयरमैन अनिल सैनी, एसिस्टेंट गर्वनर हिमांशु भाटिया, अरूण गोयल, एनपीएस नारंग, एनपीएस सहोता, रिपुदमन कालरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, डाॅ प्रवेश सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश रेहल, महेश खुराना, तरूण भाटिया, तिब्बतीयन सेटलमेंट अधिकारी पांवटा साहिब गेलेक जम्यांग, डाॅ अजय देओल, सूरज भैयाना, कविता गर्ग, अरूण शर्मा, हरविंद्र कुमार, डाॅ नीना सबलोक, विनय चंडालिया आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!