पांवटा साहिब : वन मंत्री राकेश पठानिया ने में किया विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास

वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने व उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में आजपांवटा साहिब विघानसभा क्षेत्र में 1 करोड 60 लाख रुपये की लागत से विभिन्नपरियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने पांवटा साहिब वन मंडल केभगानी वन रेंज के अंतर्गत राजपुर में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इंसपेक्शनहट के हॉल व चारदिवारी का शिलान्यास किया और 90 लाख रुपये की लागत से तैयारईको पार्क का निरिक्षण किया व 2 लाख की लागत से निर्मित स्वाणर््िाम वाटिका कालोकार्पण भी किया। इस स्वर्णिम वाटिका को हिमाचल प्रदेश के राज्य के स्वर्णवर्ष (50 वर्ष) के उपलक्ष्य में बनाया गया है।

You may also likePosts

उन्होंने इस मौके पर अमरूद का पौधा रोपितकरते हुए बताया िकइस बरसात में पूरे प्रदेश में 1 करोड 50 लाख पौधे रोपितकिए जाएगे। उन्होंने भगानी वन विश्राम गृह में 15 लाख रुपये कीलागत से बनने वाले अतिरिक्त कमरे व चारदिवारी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर वनमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए दो एम्बूलैंस रोड़ देने की घोषणा कीजिससे भगानी सहित इसके आसपास की सात पंचायतों खोदरी माजरी, गोजर, सालवाला,मानपुर देवडा, गोरखूवाला व सिंहपुरा के लोग लाभान्वित होंगें।

उन्होंने भगानीक्षेत्र के युवाओं के लिए खेल मैदान का निर्माण करने व भगानी के हर्बल पार्क के लिए10 लाख रुपये देने की घोषणा की।वन मंत्री ने मटरुवाला स्थित वन विश्राम गृह में 3 लाख 50हजार रुपये की लागत से बने नवीनीकृत कमरों का लोकापर्ण किया व 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्तकमरों का शिलान्यास भी किया।उन्होंने बातामण्डी मे 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जल भण्डारणसाईट का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि जल भंडारन योजना वन विभाग की एक नईमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत वन क्षेत्रों के बहते पानी को संग्रहित किया जाएगाऔर उन जगहों को रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जहां पानी की कमी है।यह सिंचाई नहरों, शुष्क जल चैनलों आदि के पुनर्भरण और निर्वाह में सहायताकरेगा। इसके अलावा इस योजना से वन्यजीवों के लिए भी पानी की व्यवस्था होगी। वन मंत्री ने इस अवसर पर उन्होंने एकबूटा बेटी के नाम योजना के अंतर्गत पांच नवजात बालिकाओं के माता-पिता कोपांच पौधे, पांच ट्री गार्ड, एक कम्पोस्ट बैग और एक नाम प्लेट वितरित किए।उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी गत वर्ष की भान्ति इस योजना के अंतर्गत जिला कीपांच सौ नवजात बालिकाओ के मात-पिता को यह किट वितरित की जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!