पांवटा साहिब : विश्व हिन्दू परिषद् ने प्रकृति वंदन वृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में चलाए जा रहे प्रकृति वंदन वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला सिरमौर द्वारा प्रखण्ड शिलाई के सतौन से यह प्रकृति वंदन वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई

जिला स्तरीय इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विहिप जिला सिरमौर के उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल जी रहे एवं विहिप विभाग सोलन के विभाग मंत्री मुख्य वक्ता दीपक भण्डारी ने बताया विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रान्त के 26 संगठनात्मक जिलों के 123 प्रखण्डों में एक लाख वृक्ष, पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ अधिक वृक्ष लगाना ही नहीं है अपितु जितने भी वृक्ष लगाए जाएं उनकी देखभाल करते हुए अधिक से अधिक वृक्षों, पौधों को जीवित रखने का प्रयास भी करना है ! और समस्त समाज को इस प्रकृति वंदन अभियान की जानकारी एवं भविष्य में इसकी महत्वता को भी बताना है ! ताकि प्रकृति में हो रही वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को हम वृक्षारोपण द्वारा समान अनुपात में लाने का प्रयास कर सके !

You may also likePosts

इसके बाद कार्यक्रम में आए हुए समस्त कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजनों द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में पीपल, तुलसी, गिलोय, बेलपत्र, लीची, सहित फूल वाले 151 पेड़, पौधों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई ! एवं विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग एवं जिला के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्र के गणमान्य लोगों को घरों में लगाने हेतु भी तुलसी, गिलोय एवं अन्य फल, फूलवाले पौधे वितरित भी किए गए ! इसके पश्चात विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा भी स्वर्णिम वाटिका सहित अन्य जगहों पर प्रकृति वंदन वृक्षारोपण अभियान के निमित्त आयुर्वेदिक एवं फल, फूल वाले पौधों का रोपण किया गया !

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप विभाग सोलन के विभाग मंत्री दीपक भण्डारी जी, जिला उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल , जिला मंत्री विभोर कुमार , जिला सह मंत्री सुनील चौधरी , प्रखण्ड अध्यक्ष नाहन सतीश कुमार , प्रखण्ड उपाध्यक्ष पांवटा साहिब लखबीर सिंह , प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल धर्मपाल सिंह , प्रखण्ड सत्संग प्रमुख शिलाई जगदीप भारद्वाज , प्रधानाचार्य जय गोपाल गुप्ता , वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के प्रधान राजेंद्र रोहिला पंचायत प्रधान ममता देवी पूर्व प्रधान रजनीश चौहान उप प्रधान गुलाब सिंह पूर्व उप प्रधान शमशेर गुप्ता बीडीसी सदस्य सुमित्रा देवी पंचायत सदस्य जानकी देवी दयाराम जी रणजीत चौहान जी पिंकू सिंह बाबूराम सुरेंद्र सम्मिलित रहे !

इस अभियान के पश्चात विश्व हिन्दू परिषद् की एक विशेष बैठक का आयोजन भी सतौन में ही किया गया जिसमें प्रखण्ड शिलाई हेतु कुछ कार्यकर्ताओं के नवीन दायित्व की घोषणा जिला मंत्री विभोर कुमार द्वारा की गई जिसमें मुख्य रुप से प्रखण्ड शिलाई कार्यध्यक्ष ठाकुर सुखदेव सिंह , प्रखण्ड उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ओली , प्रखण्ड सह मंत्री मनीष अग्रवाल , प्रखण्ड संरक्षक प्रेम तोमर , प्रखण्ड सह संयोजक बजरंग दल केशव नेगी , प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख विशाल चौहान , प्रखण्ड गौरक्षा प्रमुख बजरंग दल तरुण शर्मा , साप्ताहिक मिलन प्रमुख पूरण नेगीयान , को संगठन के दायित्व मिले कार्यकर्ताओं को जिला सह मंत्री सुनील चौधरी द्वारा संगठन की जानकारी एवं शुभकामनाएं दी गई !!

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!