द स्कॉलर्स होम स्कूल की कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों का सीबीएसई परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन

कक्षा दसवीं के विद्यार्थी भी अपने परीक्षा परिणाम को लेकर उत्सुक थे । आज दिनांक 3 अगस्त 2021 को सीबीएसई ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम को घोषित करके इंतजार पर विराम लगा दिया । उनके पूरे वर्ष भर की मेहनत का फल उनके हाथों में था। अधिकतर विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपने विद्यालय के नाम को रोशन किया। स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती निशा परमार ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । कक्षा दसवीं के छात्रों ने विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी योग्यता का प्रमाण दिया ।
विद्यालय के लिए गर्व का समय था जब 76 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थियों ने 90% से से अधिक अंक प्राप्त किए।

97.4 % हासिल कर कनक वर्मा विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही।
आयुष शर्मा ने 96.2% लेकर द्वितीय स्थान पर रहा तथा मानिक चौहान 95.4 % लेकर तृतीय स्थान पर रहा ।
विद्यार्थियों के लिए यह एक उत्कृष्ट उपलब्धि है और इन अंकों के आधार पर उन्होंने भविष्य के सपने संजोए हैं।
76 विद्यार्थियों में से 62 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवाया ।
यह सब निदेशक महोदय श्री नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक महोदया श्रीमती गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती निशा परमार, अध्यापक गण, स्कूल व्यवस्थापक एवं अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाया।

You may also likePosts

10वीं कक्षा का परिणाम इस तरह रहा ।
90%- 100% = 26 विद्यार्थी
80% – 89.9% = 21 विद्यार्थी

द स्कॉलर्स होम विद्यालय के चमकते सितारे जिन्होंने 90% से अधिक अंक हासिल किए:-

कनक वर्मा- 97.4%
आयुष शर्मा 96.2%
मानिक चौहान 95.4%
परभनीत कौर 95%
मनशवी पाल 94.8%
प्रथम खंडूजा 94.8%
अन्वी बंसल 94.6%
खुशी गर्ग 94.4%
अदित शर्मा 94.2%
अनस खान 93.8%
वंशक गुप्ता 93.4%
अयान मित्रा 93.2%
लक्ष्य मित्तल 93.2%
सार्थक पांडेय 93.2%
तानिया गुप्ता 93%
आशीष राजपाल 92.4%
आरुषि श्रीवास्तव 92.4%
रीशिता खंडूजा 92.4%
मनजोत कौर 91.8%
वेदांती गणपति मनवादेकर 91.4%
गुनीत सिंह कालरा 91%
शगुन ठाकुर 90.8%
वासु गर्ग 90.6%
हितांशी अग्रवाल 90.6%
हर्षिता गुप्ता 90%
संयम पंवार 90%

निदेशक  नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक  गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्या  निशा परमार ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी। उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि यह विद्यार्थी देश के कर्णधार हैं, देश का भविष्य भी इसी युवा पीढ़ी पर आधारित है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विद्यालय के नाम संदेश✒️

मैं अपने सभी शिक्षकों की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा और हमेशा मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मेरे व्यक्तित्व को बढ़ाया है और हर संभव मदद की है। मेरे प्यारे शिक्षकों को धन्यवाद।
कनक वर्मा

मैंने अपनी 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 96.2% हासिल किए है। मैं अपने शिक्षकों का आभारी हूं जिन्होंने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से इस महामारी की स्थिति में मेरी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मेरी मदद की। विद्यालय के सभी अध्यापकों को मेरा दिल की गहराई से धन्यवाद।
आयुष शर्मा

सबसे पहले मैं ( माणिक चौहान ) अपने जीवन के सभी चरणों में मेरे साथ रहने के लिए भगवान को धन्यवाद देना चाहता हूं और स्कूल समुदाय के साथ-साथ मेरे सभी सम्माननीय और सहायक शिक्षकों को भी मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं विशेष रूप से हमारे निदेशक  ( गुरमीत कौर नारंग) और हमारे प्रधानाचार्य  (निशा परमार) को हमेशा विभिन्न अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जहां मैं खुद को साबित कर सकता हूं। मैं देता हूं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!