आज रामपुर घाट स्टोन क्रेशर कार्य करने वाले प्रवासी श्रमिकों के करीब 100 परिवारों को राशन वितरण किया गया यह राशन महीने भर का है गौरतलब है कि सरकार के आदेशानुसार कुछ समय के लिए स्टोन क्रेशर बंद किए गए हैं जिसके बाद स्टोन क्रेशर पर कार्य करने वाले मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था आज स्टोन क्रेशर एसोसिएशन व देहरादून की मेडिकल एबंसडर सोसाइटी ने प्रवासी मजदूरों को राशन की किट का वितरण किया इस अवसर पर रामपुर घाट पुलिस सहायता कक्ष के प्रभारी दिलीप कुमार बीडीसी सदस्य गुलजार सिंह विवेक कुमार मेडिकल एबंसडर सोसाइटी से अल्बर्ट रोशन नेहा चौहान नेहा बगवाल रिभा सागर आदि मौजूद थे
स्टोन क्रशरों पर काम करने वाले लगभग 1000 प्रवासी श्रमिक अब तक रुके हुए हैं। दरअसल इन मजदूरों को क्रेशर संचालकों ने लोक डाउन के दौरान महीनों तक राशन उपलब्ध करवाया। साथ ही स्थिति ठीक होने पर इनके रोजगार का भी आश्वासन दिया। यही कारण रहा कि स्टोन क्रशरों पर काम करने वाले प्रवासी मजदूर अन्य मजदूरों की तरह अपने प्रदेशों को नहीं लौटे थे ।
अब स्थिति सुधर रही है तो क्रशरों का काम भी शुरू हो रहा है और इन लोगों का रोजगार भी शुरू हो रहा है। ऐसे में यह कामगार खुश हैं। मजदूरों का कहना है कि उद्योगपतियों से मुफ्त का राशन लेना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था। अब सब ठीक हो गया है वह सभी मेहनत करेंगे और अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे परंतु अब फिर क्रेशर बंद होने के कारण उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था परंतु क्रेशर मालिकों के सहयोग से उनकी सारी समस्याएं हल हो गई है इससे अलावा कई अन्य खर्चे भी थी जो कि स्थानीय क्रेशर मालिक मालिकों ने उनके दिए हैं
क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन शर्मा ने बताया कि पावटा साहिब क्षेत्र में करीब 21 स्टोन क्रेशर कार्य कर रहे हैं तथा इनसे हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कर्फ्यू के बीच हजारों लोगों का रोजगार छिन गया परंतु क्रेशर मालिक निरंतर इनको राशन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जिसके कारण यह पोंटा साहब में ही रह रहे थे तथा क्रेशर मालिक निरंतर इनका हाल चाल पूछ इनको सुविधाएं उपलब्ध करा रहे थे
जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अभी सरकार के आदेश अनुसार कुछ समय के लिए स्टोन क्रेशर बंद किए गए हैं स्टोन क्रेशर शुरू होने से विकास कार्यों में सामग्री आसानी से उपलब्ध हो पाएगी तथा सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा सरकार के आदेशों के अनुसार स्टोन क्रेशर चलाए जाएंगे