पांवटा साहिब : सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में होगा महामृत्युंजय जप व लंगर

 

( जसवीर सिंह हंस ) तारुवाला स्थित  सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष  महामृत्युंजय पाठ करवाया जा रहा है | पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित  सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन इस तरह के सामाजिक व धार्मिक कार्यो  का आयोजन करती रहती है  |

You may also likePosts

सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा ने बताया की 9 अगस्त दिन सोमवार  को सुबह 11 बजे महामृत्युंजय पाठ  शुरू होगा व 11 अगस्त दिन बुधवार को सुबह 11 बजे महामृत्युंजय पाठ का भोग डलेगा व हवन होगा | दोपहर को एक विशाल लंगर का आयोजन भी होगा |  सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की और से सभी लोगो को इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में  पहुचने  की विनती की जाती है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!