राजगढ़ के यशवंतनगर मे पुलिस ने मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों से 511 ग्राम चरस के साथ बरामद किया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है.
यशवंतनगर-नेरीपुल सड़क के शलैच कैंची में पुलिस ने मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों से 511 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है. बताया कि बीते कल जब राजगढ़ की पुलिस चौकी फटीफटेल के हैडकांस्टेबल शीतल प्रकाश टीम सहित शलेच कैंची में यातायात की चैकिंग कर रहे थे. दोपहर बाद करीेब सवा तीन बजे एक मोटर साइकिल नंबर एचआर02ग-1931 पर सवार दो व्यक्ति धामला रोड से शलेच कैंची की ओर आ रहे थे. पुलिस ने जब मोटरासाईकिल को चैंकिग के लिए रोका. मोटर साईकिल की पिछली सीट बैठा व्यक्ति पुलिस देखकर भागने लगा. पुलिस ने उसे तुरंत दबोच लिया. तलाशी करने पर उसके पास पीठू बेग 511 ग्र्राम चरस बरामद की गई.
पुलिस ने दो व्यक्तियों रणदीप सिंह( 30) और भीम सिंह ( 31) को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है . मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विक्रम ठाकुर ने बताया कि दोनों व्यक्ति पझौता घाटी की ग्र्राम पंचायत जदोल टपरोली के गांव घड़ोटी के रहने वाले हैं. फटीफटेल पुलिस के मुख्य आरक्षी शीतल प्रकाश द्वारा इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.