नाहन उपमंडल की बर्मापापड़ी पंचायत रुन नदी के गुलरिया कुंड में दोस्तों के साथ नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है।रुन नदी के कुंड में डूबने से रिश्ते में मामा-बुआ के लड़कों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कालाअंब से 6-7 युवक इस कुंड में नहाने के लिए निकले थे। रास्ते में एक युवक को मधुमक्खी ने काट लिया, लिहाजा अन्य युवक रास्ते में ही रुक गए। जबकि मृतक भाई कुंड में नहाने पहुंच गए।
मृतकों की पहचान नितिन कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह ऑफिसर कॉलोनी नारायणगढ़ रोड कालाअंब जिला सिरमौर तथा सुमित कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी बदारदबाद जिला हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में हुई है।
मृतक युवक सुमित कालाअंब में अपने रिश्तेदार नितिन कुमार के घर आया हुआ था। स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, तुरंत ही रेस्क्यू करने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों भाईयों को बचाया नहीं जा सका। शवों को कुछ देर बाद ही कुंड से निकाल लिया गया। इसी बीच सूचना मिलते ही कालाअंब के थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। हादसा तीन बजे के आसपास पेश आया। कुछ ही देर बाद मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, एसपी डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने दो युवकों के डूबने की पुष्टि की हैं। एसपी ने बताया कि युवक कालाअंब से रुन नदी के कुंड में नहाने पहुंचे थे।