एस एच ओ अशोक चौहान के नेत्रत्व में पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त के दौरान समय करीब 8 बजे रात बहराल चैक पोस्ट पर मौजूद थी तो एक व्यक्ति लाल ढांक की ओर से पैदल चैक पोस्ट की ओर आ रहा था तथा वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे की ओर मुड़ गया और शिव मन्दिर की ओर जाने लगा। जिस पर सन्देह होने पर उसे रोका तथा पूछताछ की तो उसने पूछताछ पर अपना नाम अनुज कुमार निवासी मकान संख्या 13, वार्ड़ न0 07, वाल्मिकी वस्ती, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर उम्र करीब 32 वर्ष बतलाई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से 4.59 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) वरामद हुआ। जिस पर अनुज उपरोक्त के विरूद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन डी पी एस अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।मामले की पुष्टि डी एस पी वीर बहादुर ने की है |