पांवटा साहिब उपमंडल में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबोया निवासी 29 वर्षीय प्रदीप कुमार के द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। । शुक्र वार करीब 11:00 बजे के आसपास जैसे ही लोगो ने दरवाजा खोलना चाहा। उसने जोर जोर से दरवाजा भी खटखटाया, मगर युवक ने दरवाजा नहीं खोला। लोगो ने दरवाजे के छेद से जब झांक कर देखा, तो युवक फंदे से झूल रहा था। अड़ोस पड़ोस के लोग जब इकटठा हुए, तो उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया। एसएचओ अशोक चौहान अपनी टीम जांच अधिकारी भूपेंद्र कुमार के सहित मौके पर पहुंचे।
उन्होंने दरवाजा तोडक़र युवक को निचे उतारा, मगर तब तक वह मर चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक युवक के परिजनों को भी मौके पर बुला कर कानूनी कार्रवाई की गई बताया जा रहा है कि युवक सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में एक गाड़ी पर कंडक्टर था तथा गोंदपुर में सर्विस स्टेशन पर बने एक कमरे में ही रूकता था डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।