पावटा साहिब : तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, आरोपी पर पीड़ित पक्ष को धमकियां देने के आरोप

विशाल पुत्र श्री मामचन्द निवासी गांव बातामण्डी तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 23 साल ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि गत दिवस को यह समय करीब 4.40 बजे अपनी डियुटी खत्म करके बजाज फैक्ट्री से अपने घर मोटरसाइकिल HP 17C-8340 पर बातामण्डी जा रहा था

बहराल की तरफ से एक कार आई जो बहुत तेज गति से थी जिसने इसे अपनी दिशा छोडकर सामने से टक्कर मारी। टक्कर लगने से यह मोटरसाईकिल समेत निचे सडक पर गिर गया व इसकी दाहीनी टांग व शरीर के अन्य हिस्सो में चोट लगी है। कार का नम्बर इसने HP 17G-9111 पढा जिसे तरणजीत सिहं गिल उर्फ सोनू S/O स्व0 कुलदीप सिह निवासी गांव बातामण्डी चला रहा था ।

You may also likePosts

मौका से इसे 108 एम्बुलेन्स मे इसकी ताई बिमला देवी व पापा माम चन्द जो मौका पर आ गये थे लेकर के सिविल अस्पताल आये। यह हादसा कार चालक तरणजीत उपरोक्त द्वारा अपनी कार को लापरवाही व तेज गति से चलाने के कारण हुआ है। जिस पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 IPC दर्ज थाना किया गया है जांच अधिकारी तेजिन्द्र सिह ने मौके पर पहुंचकर आरोपी का मेडिकल करवाया तथा आरोपी को गिरफ्तार करके बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया वही कार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वही पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी गुंडागर्दी पर उतर आया व आरोपी ने उनको हॉस्पिटल में आकर  जान से मारने की धमकियां दी  पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ड़ी एस पी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!