सुल्तान व उसके साथियों की दरिंदगी की एक और दास्तां सामने आई है जहां पर एक अन्य युवक को बुरी तरह पीटा गया यही नहीं युवक को रस्सी से उल्टा टांग कर उस पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गई पुलिस में दी गई शिकायत मैं बन्नी उम्र 21 वर्ष अमीचन्द निवासी जी वाला ने बताया कि 20 तारीख को सुल्तान ने अपने साथी अफजल गोलू व अन्य लोगों के साथ मिलकर उस को बुरी तरह पीटा रस्सी के साथ उसको उल्टा लटका दिया गया तथा डंडों से उसको मारा गया जिसके कारण उसके कमर में नितंबों पर गंभीर चोटें लगी है तथा मारपीट के बाद उसके शरीर से खाल तक उतर गई है वह पीड़ित अगले दिन तक बेहोश रहा
आज पीड़ित की शिकायत पर पीड़ित का मेडिकल कराया गया तथा पुलिस शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है पीड़ित को यह भी धमकियां दी गई थी कि यदि वह पुलिस के पास गया तो पीड़ित और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा अब देखना यह होगा कि भाजपा के संरक्षण में पल रहे ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस क्या कड़ी कार्रवाई करती है गौरतलब है कि आरोपी भाजपा जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष है तथा सुखराम चौधरी का करीबी है तथा पूर्व में आरोपी के पिता सुखराम चौधरी के ड्राइवर रह चुके हैं
गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व पांवटा साहिब में एक दर्दनाक वाकया सामने आया था जहां पर आरोपी ने गुंडागर्दी करते हुए एक युवक पर इतने जुलम किए कि युवक को गंभीर हालत में रेफर करना पड़ा युवक के पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं वही युवक का नाखून भी पलास जैसे हथियार से उखाड़ दिया गया आरोपी सुल्तान ने अपने साथियों सहित युवक को कमरे में बंद कर कर इतना प्रताड़ित किया कि युवक बेहोश हो गया पीड़ित को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है तथा पीड़ित जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है
पुलिस में दी शिकायत के अनुसार सोनू पुत्र सुशील कुमार गांव अजीवाला डा0 जामनीवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 30 साल दरख्वास्त पर पंजीकृत थाना हुआ था कि यह सोनू पुत्र श्री सुशील कुमार गांव अजीवाला डा0 जामनीवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर का रहने वाला है तथा गोबिन्दा इसका सगा छोटा भाई है जो दिनांक 20-8-21 को 8 बजे सुबह कबाड़ आदि उठाने के लिए घर से गया था जो शाम तक घर न आया । समय करीब 10.00 बजे रात इस इसके फोन न0 82194-41372 पर 75597-77006 से किसी सुलतान नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि इसका भाई गोबिन्दा को चोरी करते हुए पकड़ा है जिसे वह जम्मु खाला फैक्ट्री से अपने साथ तारुवाला लाए हैं
जिस पर यह तथा इसका पिता सुशील कुमार तारुवाला पहुंचे जहां पर सड़क में इसे इसका भाई गोबिन्दा मिला जिसने इसे बतलाया कि सुलतान जिसका जम्मु खाला फैक्ट्री में गौदाम हैं ने इसके साथ अपनी अन्य साथी के साथ अपने गौदाम कुम्भीवाला में इसे बन्द किया और मारपीट की है । इस मारपीट से इसके भाई गोबिन्दा को सिर, दांया बाजु व दोनों हाथो की अंगुली में चोटे लगी है । जिसे वह उपचार के लिए पांवटा अस्पताल लाए । जिसके बाद किसी तरह मीडिया को भी सूचना मिली व पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई शुरू की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है वही कानूनी सूत्रों के मुताबिक मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करना चाहिए था क्योंकि आरोपी मंत्री जी का करीबी है इसलिए आरोपी को बचाने का प्रयास किए जा सकते हैं जिसके लिए अधिकारी पर भाजपा नेता दबाव भी बना सकते हैं
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि पीड़ित अभी बयान देने के हालात में नहीं है अभी डॉक्टर का ओपिनियन आना बाकी है जिसके बाद गंभीर धाराओं को जोड़कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा