पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम गश्त के दौरान ईलाका में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि ट्रक न0 HP17C-0718 में काफी मात्रा में चूरा पोस्त परिवहन किया जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने गांव सैनवाला-मुबारिकपुर में नाकाबन्दी की और नाका के दौरान उक्त ट्रक को रोका जिसे उस समय रसीद मोहम्मद पुत्र श्री शीलु खान निवासी गांव व डाकघर माजरा तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर चला रहा था।
ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक के अन्दर से 8.060 किलो ग्राम चूरा पोस्त (भुक्की) वरामद हुई। जिस पर रसीद मोहम्मद के विरूद्ध पुलिस थाना माजरा में एन डी पी एस के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की है