भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश एपीएमसी पावटा साहिब के अनाज मंडी परिसर में शैलर लगाने के लिए पुरजोर प्रयासरत है और एपीएमसी के ईमानदार और किसानों के हितैषी चेयरमैन रामेश्वर शर्मा के साथ खड़ी है। वही घोटाले के आरोपों से घिरे संजय कौशल को किसान यूनियन की तरफ से चेतावनी भी जारी की गई है कि वह अपने हद में रहे घोटालों के आरोपी संजय कौशल को कहा गया है कि वह बाद में आकर यहां पर बसे हैं जबकि अनाज मंडी काफी लंबे समय से यहां पर कार्य कर रही है ऐसे में धमकी देने का काम करेंगे तो उनको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा
ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग जोकि एपीएमसी मे शैलर लगने का विरोध कर रहे हैं उन्हें यह पता होना चाहिए की यह एपीएमसी पहले उस समय शहर से बाहर जिस स्थान पर बनी है और आपके मकान उस स्थान पर बाद में बने हैं फिर भी एपीएमसी ने ध्वनि और वायु प्रदूषण को सन्मुख रखते हुए नई टेक्नोलॉजी का शैलर लगाने का फैसला किया है जिससे किसी को असुविधा ना हो ,पर जैसा कि भाजपा का इतिहास हमेशा किसानों के विरुद्ध रहा है उस पर चलते हुए कुछ भ्रष्टाचारी भाजपाई नेताओं और चोर ठेकेदार जो कि बिजली विभाग को लूटकर खा गया ,की धमकी आ रही है की यदि शैलर एपीएमसी में लगा तो वह शैलर को उखाड़ फेंक देंगे ।
भारतीय किसान यूनियन के माध्यम से हम उनको चेतावनी दे रहे हैं अगर उन्होंने किसानों के विरुद्ध या एपीएमसी के विरुद्ध जाकर कोई भी बयान दिया या कुछ करने की कोशिश की तो पांवटा के किसान उनका घेराव करेंगे और उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल कर देंगे।
चरणजीत सिंह जैलदार प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन जसविंदर सिंह बिलिंग अध्यक्ष पोंटा साहिब ब्लॉक भारतीय किसान यूनियन गुरजीत सिंह नम्बरदार अध्यक्ष फाइट फॉर फार्मर राइट कमेटी तथा राज्य सचिव भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह बंगा चेयरमैन फाइट फोर फॉर्मर राइट कमेटी
हरीश चौधरी प्रदेश कार्यालय प्रभारी भारतीय किसान यूनियन इंद्रजीत सिंह अज्जू जिला मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन महबूब अली राज्य सोशल मीडिया इंचार्ज भारतीय किसान यूनियन परमजीत सिंह बंगा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन
जितेंद्र सिंह राजा जिला जनरल सेक्रेट्री भारतीय किसान यूनियन