पॉंवटा साहिब : हिमाचल सीमा में लाल ढॉंग पर हुई लुट , हरियाणा में लोगों ने पकड़कर पीटे आरोपी

रजनीश रावत पुत्र हीरा सिंह निवासी गांव राजबन डाकघर राजबन तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर उम्र 40 वर्ष पेशा ट्रक चलाने का काम करता है ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई की वो ट्रक न0 HP17B 9084 जरनैल कौर पत्नी स्व0 श्री काका सिंह गांव बेहडेवाला के पास नौकरी ट्रक ड्राईवर की कर रहा है । व ट्रक नं0 HP17B 9084 को चला रहा है ।

दिनांक 30-8-2021 को इसनें तिरुपति कम्पनी सुरजपुर से उपरोक्त ट्रक में दवाईयां राजपुरा पंजाब के लिये लोड़ की थी और मंगलवार समय करीब 8.30 बजे शाम यह ट्रक लेकर सुरजपुर से चल पड़ा था जब यह ट्रक लेकर लाल ढांक के पास पहुंचा तो इसके ट्रक की लाइटें अपने आप (डिशमीस) खराब हो गई थी जिसे यह खुद ठीक कर रहा था तो समय करीब 10 बजे रात इसके पास मोटर साईकिल पर 02 व्यक्ति आये उस समय बारिश हो रही थी दोनों नें इससे कहा कि ये बारिश से बचने के लिये ट्रक में बैठना चाहते हैं । जिस पर इसने दोनों को ट्रक में बिठा दिया और यह सड़क के किनारे अपने खड़े किये हुये ट्रक की लाईटें ठीक करने में व्यस्त था ।

You may also likePosts

ट्रक में बैठने के थोड़ी ही देर बाद उनमें से एक व्यक्ति ने ट्रक में रखे टायर लिवर को उठाकर इसके साथ मार-पीट करनी शुरु कर दी जिससे इसके सिर में, दाहिने कान में, बाये हाथ में व बाये घुटने में चोटे आई है और दुसरे व्यक्ति ने हाथों और मुक्को से मारपीट की है और दोनों व्यक्ति मारपीट के बाद इसे ट्रक में सीट पर दबोचकर इसकी पहनी हुई लोअर की पिछली दाहिनी जेब से 2500 रुपये निकाल कर मौका से छछरौली हरियाणा की तऱफ मोटर साईकिल पर भाग गये ।

मोटर साईकिल नं0 इसने HP17A 1302 पढ़ा है । ड़ीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 382, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!