पावटा साहिब : पीने को मयस्सर नहीं और सड़कों पर बह रहा पानी

गुरु की नगरी गले की प्यास बुझाने के लिए व्याकुल है। कई परिवार शहर में ऐसे हैं जहां प्रतिदिन प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं पहुंच पाता। ऐसे में आई पी एच की लापरवाही शहरवासियों पर भारी पड़ रही है। जगह-जगह हो रही लीकेज से पानी की बर्बादी हो रही है। पिछले महीने ही विभाग के अधिकारी आईपीएच दफ्तर बिल्डिंग में शराब की बोतल के साथ वीडियो में नजर आए थे तथा बाद में सस्पेंड हुए थे ऐसे में जल शक्ति विभाग पर सवालिया निशान लगना जायज है

शमशेरपुर गवर्नमेंट आई०टी०आई० के पास पानी का मेन पाइप लीक हो गया और हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया। इस विषय में स्थानीय लोगों ने मीडिया को अवगत कराया गौरतलब है कि शहर में आए दिन हो रही लीकेज से पानी व्यर्थ बह रहा है। शहरवासी कहते हैं कि क्षेत्र में विगत कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। आईपीएच विभाग पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। शहर में जगह-जगह पानी की लाइनें लिक है परंतु विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है इस विषय में आईपीएच विभाग के एक्सईएन जगबीर वर्मा को फोन किया गया परंतु उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया कि अभी व्यस्त हैं बाद में बात करेंगे

You may also likePosts

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!