पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में अभिषेक चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जब है अपनी माता कांता चौधरी जोकि सिविल हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के तौर पर तैनात है को सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में ड्यूटी के लिए छोड़ने गए थे इस दौरान उन्होंने अपना वाहन स्टाफ पार्टी में खड़ा किया तब वहां पर बदतमीज डॉक्टर पीयूष तिवारी जो कि पहले भी मरीजों और लोगों के साथ बदतमीजी करते रहते हैं तथा मरीजों को इलाज से भी मना कर देते हैं आए और उनको वहां से वाहन हटाने के लिए धमकियां देने लगे
यही नहीं बदतमीजी डॉक्टर पीयूष तिवारी ने अभिषेक चौधरी को थप्पड़ मारने की धमकी दी तथा उनको लोगों के सामने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसके बाद अभिषेक चौधरी ने पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लिखित शिकायत मिली है मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी उधर मामले में सिविल हॉस्पिटल के प्रभारी डॉक्टर जैन से बात की गई तो उन्होंने कोई भी शिकायत मिलने आ जा किसी प्रकार की ऐसी बात की जानकारी होने से इनकार किया है अब देखना यह है कि जब हॉस्पिटल के प्रभारी को ही हॉस्पिटल में इस प्रकार के हुड़दंग की जानकारी नहीं है तो ऐसे में अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में आ जाता है तथा अस्पताल प्रशासन ऐसे बदतमीज डाक्टरों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है