उपमंडल पांवटा साहिब के कुछ इलाकों में 10 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पांवटा मे बनने वाले फीडर में आवश्यक कार्य के चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता बिजली विभाग सब डिवीजन पांवटा मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि पांवटा फीडर मे होने वाले कार्य के चलते मुख्य बाजार पांवटा, यमुना विहार, वार्ड नंबर 05, अनाज मंडी, शमशेरपुर, तहसील ऑफिस, इंदिरा मार्केट, पुलिस स्टेशन, वेटरनरी हॉस्पिटल, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कंपलेक्स, गीता भवन, गवर्नमेंट रेजिडेंस कॉलोनी, बाईपास एकता कॉलोनी विश्वकर्मा चौक कृपाल शीला मोगिनंद आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।