पांवटा साहिब के धौलाकुआं में बाइक सवार 24 वर्षीय युवक हारून पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी रामपुर बंजारन को गाड़ी द्वारा टक्कर मारी गई जिसके बाद सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
बाइक सवार अन्य युवक हेमंत उम्र 21 वर्ष निवासी शंभू वाला इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया दोनों घायल युवक जेश फैक्ट्री में नौकरी करते थे तथा नौकरी करने के बाद अपने घर बाइक एचपी 17 f 0152 पर घर वापस जा रहे थे जिनको बोलेरो कार ने टक्कर मार दी थी वही माजरा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाता पुल के समीप बोलेरो गाड़ी को हिरासत में ले लिया है वही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है
वही इस दौरान युवक के परिजनों ने सिविल अस्पताल में काफी हंगामा भी किया हालांकि माजरा पुलिस के समझाने पर फिलहाल मामला शांत हुआ है।
बता दें कि 24 वर्षीय हरुण खान निवासी धौलाकुआं अपनी बाइक पर घर वापस लौट रहा था इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी घायल हरूण को अस्पताल पहुंचाने के लिए वही 108 को फोन किया गया बार-बार बुलाए जाने के बाद भी वह समय पर नहीं पहुंची।
जिसके बाद परिजन निजी वाहन से सिविल अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान इस युवक ने दम तोड़ दिया वहीं परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने उनके बेटे को हायर सेंटर के लिए रेफर किया था लेकिन लगभग 2 घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई जिसके कारण अस्पताल में ही इस 24 वर्षीय युवक ने दम तोड़ दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी को हिरासत में लेते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि यह एक दुखद हादसा है तथा परिवार के प्रति पुलिस प्रशासन संवेदना प्रकट करता है