पावटा साहिब : अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद , थाना प्रभारी ने की शिनाख्त की अपील

बद्रीपुर से सुखदेव ने थाना पर फोन द्वार सूचना दी कि एक व्यक्ती जो पिछले काफी समय से इसकी दुकान की छत पर सोता था मृत अवस्था मे पड़ा है जिसकी तस्दीक हेतु हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह बद्रीपुर का रवाना किया गया था ।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सुखदेव की दुकान बद्रीपुर पहुचा था । जंहा पर सुखदेव सिंह पुत्र फकीर सिंह निवासी वार्ड न0 02 भुपपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 ने जांच अधिकारी बलजीत सिंह को बतलाया कि इसके पास उक्त व्यक्ती 3-4 चार साल पहले इसकी दुकान मे आया था जिसको यह बाबा के नाम से जानता है व यह व्यक्ती पंजाब का निवासी बताता था इसके अतिरिक्त इसको इसके स्थाई पता व परिवार बारे कुछ भी मालुम न है और न ही उसने कुछ बताया था ।

You may also likePosts

यह व्यक्ती कभी कभी इसकी दुकान मे बर्तन साफ करता था व कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता था और इसकी दुकान के उपर बने कमरे मे हर रोज सोने आता था । जो पिछले एक महिने से बिमार था जिसको यह दवाई दिलवाने के लिये पांवटा अस्पताल ले गया था व यह बाबा नामक उपरोक्त व्यक्ती पिछले करीब 10 दिनो से यही कमरा मे पड़ा था जिसको इसने पिछले कल दिनांक 15-10-2021 को समय करीब 06.00 बजे शाम जुस दिया परन्तु इसने जुस न पिया ।

जिसके बाद यह आज दिनांक 16-10-201को समय करीब 11.30 बजे दिन इसको देखने के लिये गया जो इसको मृत अवस्था मे पड़ा मिला । मृतक बाबा पता अज्ञात का पोस्टमार्टम करवाया गया । जिसका शव शिनाश्त हेतु शव गृह पांवटा मे रखा है यदि कोई व्यक्ती मृतक को शिनाख्त करता है तो वह थाना के दुरभाष न0 76500-42322, प्रभारी थाना के दुरभाष न0 70181-53070 व मु0आ0 बलजीत कुमार के मो0न0 94186-13474 पर संपर्क करे । मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ अशोक चौहान ने बताया कि यदि किसी को भी मृतक के बारे में जानकारी मिलती है तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!