पांवटा साहिब मे आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय यमुना शरद् महोत्सव के संध्याकालीन कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बलदेव सिंह तोमर उपाध्यक्ष राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने यमुना तट पर पूरे विधि-विधान एवम् रीति-रिवाज के साथ संध्याकालीन यमुना पूजा अर्चना कर महोत्सव के संध्याकालीन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले, तीज तथा त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है मेले में जहाँ आपसी भाईचारा बनता है वहीं हमें अपनी समृद्ध संस्कृति का बोध भी होता है । उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार वर्तमान प्रदेश सरकार का यमुना शरद् महोत्सव को राज्य स्तरीय दर्जा देने के लिए आभार व्यक्त किया ।मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर स्वस्थ मनोरंजन का अवसर मिलता है। वहीं व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ती है जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार के अवसर मिलते है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलायी है , उन्होंने लोगों से अपील की कि वह प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाएँ ।
उन्होंने कहा कि कोविड़-19 महामारी के दौरान विकास प्रभावित हुआ, परन्तु प्रदेश सरकार ने विकास की गति को निरंतर जारी रखा जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं।
उपमंडलाधिकारी विवेक महाजन ने मुख्यातिथि को टोपी व शॉल भेंट कर सम्मानित किया।