अर्जुन सिंह पुत्र स्व0 राम शबरू निवासी गांव टोकियों डा0 सैनवाला मुबारिकपुर पांवटा साहिब जिला सिरमौर मजरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि यह समय करीब 8 बजे प्रातः सड़क NH-07 पार करके अपने खेतों की तरफ जा रहा था तो इसनें देखा कि एक कार काफी तेज गति से नाहन की तरफ से आई ओर उसने सड़क NH-07 पर अपनी सही दिशा में चल रहे एक पुरुष व दो महिलाओं को गलत दिशा में जाकर टक्कर मारी । जिससे उपरोक्त तीनों सड़क पर गिर गए व कार भी नाली में फंस गई ।
इसनें चोट खाए व्यक्तियों को देखा तो उनमें एक व्यक्ति सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी गांव सैनवाला , श्रीमती सुरेश देवी पत्नि महेन्द्र सिंह व पुत्री रामप्रसाद जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन गांव टोकियों में तरसेम के मकान में किराए पर रहते हैं पाए।
इसनें Swift Car का नम्बर CH01AR-0989 पढ़ इस कार के चालक ने इसे पूछने पर अपना नाम कृष्ण गोपाल गोसाई पुत्र स्व0 श्री रघुनाथ सिंह गोसाई निवासी गांव सुन्दरवाला डा0 रायपुर जिला देहरादून बतलाया । जिसके साथ उसकी पत्नि भी बैठी थी। यह हादसा कार नं0 CH01AR-0989 के चालक कृष्ण गोपाल गोसाई द्वारा अपनी कार को तेज गति से गलत दिशा में लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है । जिस पर अभियोग संख्या 145/21 जेर धारा 279,337 भा0 द0 स0 पंजिकृत थाना किया गया । अभियोग की तफतीश ASI राजेश कंवर I/O थाना माजरा अमल में ला रहे है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने करते हुए कहा कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है