शहर के बद्री नगर जामनीवाला रोड पर गोदरेज इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम का शुभारंभ शुक्रवार 22 अक्टूबर को किया जाएगा। इस अवसर पर कंपनी के मार्केटिंग के जोनल रीजनल हैड मुख्य अतिथि होंगे। शोरूम के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु तिवारी ने कहा कि अब पावटा साहिब में भी लोगो को गोदरेज कंपनी का सामान उचित दर पर मिल सकेगा।
हिमांशु तिवारी ने बताया कि शोरूम पर गोदरेज के इलेक्ट्रॉनिक के सभी सामान एसी फ्रिज वाशिंग मशीन गीजर माइक्रोवेव एलइडी तथा अन्य सामान उपलब्ध है। सभी सामान उचित दर पर उपलब्ध करवाये जा रहे है। इसमें उद्घाटन अवसर पर छूट भी दी जा रही है। साथ ही दिवाली के त्योहारी सीजन पर कंपनी खास ऑफर दे रही है उन्होंने अपील की लोग शोरूम पर आकर इस लाभ का अवसर उठाएं आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 7018275904 , 9882883828