गत दिनों ही गोपाल उम्र 23 वर्ष पुत्र लायक राम निवासी कन्डो बस्नोग शिलाई ने गलती से टमाटर की फसल वाली दवाई पी ली थी | व उस युवक की जिन्दगी और मौत के बीच इन्सान के रूप में खड़ा था एक फरिश्ता हम बात कर रहे है सतौन एम्बुलेंस में तेनात EMT ओम प्रकाश की | 108 एम्बुलेंस को जिम्मेवारी मिली थी युवक को सिविल हॉस्पिटल पहुचने की परन्तु रास्ते में हालत बिगड़ने पर युवक को प्राथमिक उपचार देना जरुरी हो गया उधर पायलट पूरी तेजी से गाडी को चला रहा था दूसरी और EMT ओम प्रकाश एक युवक की जिन्दगी बचाने में लगे हुए थे व सभी तरह से प्राथमिक उपचार दे रहे थे | किसी तरह युवक को सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहा तेनात डॉक्टर अशोक सिंह ने भी पूरी कोशिश करके युवक को कुछ हद तक होश में
लाने की कोशिश की | परन्तु यहाँ भी हॉस्पिटल में सुविधायो की कमी के कारण युवक के परिवार वाले युवक को देहरादून के हॉस्पिटल ले गये थे | व गत दिनों ही उसको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गयी है व अब गोपाल पूरी तरह से स्वास्थ्य है तथा चल फिर रहा है | गोपाल की मदद के लिए गोपाल के परिवार वालो ने 108 के कर्मियों ओम प्रकाश व पुष्पिन्दर का धन्येवाद किया है | व भगवान् का गोपाल को नई जिन्दगी देने के लये दिल से शुक्रिया किया |