पांवटा पुलिस स्टेशन में तेनात हेड कांस्टेबल कृष्ण भंडारी को लेकर नशा तस्करों से मिलीभगत और भ्रष्टाचार की आला अधिकारियों को शिकायत भेजी गई है
हेड कांस्टेबल कृष्ण भंडारी पर नशा तस्करों के साथ मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है | बहराल क्षेत्र में प्रवीण कुमार नाम का नशा तस्कर कुछ समय पहले हेड कांस्टेबल कृष्ण भंडारी द्वारा गिरफ्तार किया गया था उक्त पुलिसकर्मी ने नशा तस्कर प्रवीण कुमार से रिश्वत ली थी तथा चुरा पोस्त बरामदगी मामले में जिससे आरोपी प्रवीण ने पूरा पोस्ट खरीदा था थपलपुर निवासी काले नाम के व्यक्ति से भी कृष्ण भंडारी ने रिश्वत ली थी
इसके अलावा कई नशा तस्करों से किशन भंडारी हर महीने रिश्वत लेता है यही नहीं कैप्सूल ओं की एक फैक्ट्री देवी नगर में पकड़ी गई थी जिसके आरोपी मनीष मोहन को पंजाब से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया तो पुलिस हिरासत में कृष्ण भंडारी ने उसको वीआईपी ट्रीटमेंट दिया उसके घर से खाना मंगा कर उसको खिलाया तथा सारा दिन हवालात से बाहर रखकर एक कमरे में उसको लोगों द्वारा मुलाकात करवाई जाती थी उस को अस्पताल में भर्ती करा कर भी कृष्ण भंडारी ने उसको सहूलियत दी इससे अलावा यदि जांच की जाए तो आरोपी के खिलाफ कई अन्य सबूत सामने आ सकते हैं किशन भंडारी की ट्रांसफर किए जाने के बावजूद कृष्ण भंडारी को अभी तक पुलिस स्टेशन से रिलीव नहीं किया जा रहा यही नहीं आरोपी लगभग 4 साल से पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में ही तैनात है तथा अभी तक ट्रांसफर के बावजूद रिलीव् नहीं हो रहा | भाई आला अधिकारियों को शिकायत मिलने के बावजूद अभी तक आरोपी पुलिसकर्मी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है