कांग्रेस नेता अवनीत सिंह लांबा शिमला में मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह व विधायक विक्रमादित्य को जीत की बधाई देने पहुंचे
पावटा साहिब से कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के टिकट के प्रबल दावेदार अवनीत सिंह लांबा ने अपने सैकड़ों समर्थकों सहित शिमला में शक्ति प्रदर्शन भी किया शहरी क्षेत्र से कई पार्षद व ग्रामीण क्षेत्रों से कई प्रधान उनके साथ मौजूद थे अवनीत सिंह लांबा के शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस का भट्ठा बिठाने वाले वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ही फोन ना उठाने वाले और कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ ही चुनाव लड़ने वाले एक कांग्रेसी नेता की रातों की नींद उड़ गई है
शिमला दौरे के दौरान अवनीत सिंह लांबा ने प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर से भी मुलाकात की तथा उन्होंने मंडल अध्यक्ष की शिकायत करते हुए कहा कि मंडल अध्यक्ष केवल एक नेता के पीछे घूम रहे हैं तथा उन्होंने मंडल में कांग्रेस का सत्यानाश कर दिया है अवनीत सिंह लांबा ने सरेआम ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार पावटा में कांग्रेस को चुनाव करवाने वाले मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को बदलने के लिए वह हर मंच से आवाज उठाएंगे वही अवनीत सिंह लांबा ने कहा कि यदि पार्टी उनको टिकट देती है तो वह विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर पार्टी को सम्मान दिलवा देंगे