पुलिस चौकी गुन्नूघाट नाहन की पुलिस टीम गश्त के दौरान CMO ऑफिस नाहन के पास मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक स्थानीय व्यक्ति संस्कृत कॉलेज के पास अपनी गाड़ी नंबर HP18B 2449 में मादक पदार्थ लेकर बैठा हुआ है ।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौका पर पहुंची जहां पर उपरोक्त गाड़ी में एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त व्यक्ति से पूछताछ की उसकी गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने गाड़ी के डैशबोर्ड के अन्दर से 427 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सदर नाहन में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया जाकर मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज दिनांक 05-12-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे 03 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने की है