जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज के निर्देशों के बाद उपमंडल पांवटा साहिब में माइनिंग विभाग की टीम ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है। जिसमे भिन्न भीन्न जगहों पर 4 अवैध ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है
जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग ने पांवटा साहिब के भूपपुर ओर पावटा साहिब में यमुना नदी के किनारे अवैध खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर को पकडा गया है । बता दे कि जिला सिरमौर में माइनिंग विभाग में स्टाफ की कमी होने पर भी उक्त विभाग द्वारा हर महीने अवैध खनन करने वालो से लाखों रुपए जुर्माना वसूलते है । खनन माफिया के खिलाफ कारेवाही करने वाली टीम में माइनिंग इंस्पेक्टर संजय कुमार माइनिंग गार्ड राजेश कुमार माइनिंग गार्ड मुकेश शर्मा माइनिंग गार्ड विकेश कुमार शामिल थे
उधर, जिला खनन अधिकारी एम ओ सुरेश भारद्वाज ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। ओर आगे भी लाई जाएगी । अवैध खनन करते पकड़े गए चार ट्रैक्टरों से कुल ₹30000 जुर्माना वसूला गया है