शिमला – विजिलेंस टीम को गाड़ी से रौंदने का प्रयास कर रिश्वत के 25 हजार रुपए लेकर फरार आरोपी SHO नीरज राणा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।
दरअसल, नीरज की कार (HP 80 6618) से 0.84 ग्राम चिट्टा भी बरामद हुआ है। लिहाजा, फरार SHO के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला भी दर्ज हो गया है।
गौरतलब है कि आरोपी SHO नीरज राणा को निलंबित कर दिया गया है। मवेशियों को पठानकोट ले जाने की परमिशन देने के बदले रिश्वत मांगने वाले नादौन थाना के प्रभारी नीरज राणा बीते 24 घंटे से भी अधिक समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं।
वहीं, उन्हें निलंबित करने के बाद योगराज चंदेल नादौन थाना के नए SHO नियुक्त किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है।
आरोपी नीरज राणा की तलाश में विजिलेंस और पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा सकता है।
घटना के बाद थाना प्रभारी की तलाश की जा रही है और उनके घर के आसपास भी पुलिस तलाश कर के जिला की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
घूस लेने और और विजलेंस टीम पर गाड़ी चढाने का प्रयास करने पर आरोपी नीरज राणा के खिलाफ दो धाराओं के तहत मामले दर्ज हुए हैं। एक मामला हत्या करने का प्रयास का है और दूसरा रिश्वत लेने पर भ्रष्टाचार रोधक अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है।
वहीं, अब आरोपी की कार से चिट्टा मिलने पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हो गया है।