उपमंडल पांवटा साहिब के धौला कुआं के समीप एक ट्रक ओवरस्पीड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई।
लेकिन धौला कुआं के पास ओवरस्पीड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से अचेत हालत में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया।
जहां जांच के पश्चात चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक की पहचान प्रेम पुत्र मोहन सिंह निवासी कोलर पांवटा साहिब के तौर पर की गई है। जबकि संजय पुत्र खजान सिंह निवासी कोलर पांवटा साहिब उपचाराधीन।
ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं माजरा पुलिस थाना से टीम मौके पर जांच में जुट गई है। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं। डीएसपी बीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।