पांवटा साहिब के राजबन से पिछले एक माह से लापता 43 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में दोपरहिया खड्ड से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां दोपहरीया खड्ड अतवाड में मिले शव की शिनाख्त मट्टो देवी पत्नी राम सिहं निवासी गांव बालीवाला राजबन व विजय कुमार पुत्र स्व जीत सिहं निवासी गांव बालीवाला राजबन ने राम सिहं निवासी गांव बालीवाला राजबन के तौर पर की है।
मृतक के कपडो व चप्पलो को देखकर की गई है। मृतक की शव को शवगृह पांवटा साहिब में रखा गया है। डीएसपी बीर बहादुर ने पूछे जाने बताया कि 43 वर्षीय राम सिंह पिछले एक माह से लापता था। दिमागी तौर पर बीमार होने के कारण उसका उपचार चल रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा।