पावटा साहिब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने एक नशा तस्कर को को नशीले कैप्सूल सहित गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपती जमवाल के निर्देशों के बाद डीएसपी वीर बहादुर के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक खास मुहिम चलाई हुई है तथा पुलिस अभी तक कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शहजाद उम्र 42 वर्ष पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी समीप अमरकोट पंचायत से 180 पीवीएन सपास कैप्सूल बरामद किए हैं पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से नशे के यह कैप्सूल बरामद किए हैं
डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाया था तथा कहां पर बेचनी थी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में पावटा साहिब पुलिस स्टेशन से एएसआई मेहर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार शामिल थे